अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जल में योग करते हुए राम भक्त भगवान दास जल में 20 मिनट योग साधना की जिसमें जल योग में योगासन की कई मुद्राओं के साथ पानी में योग किया इसके पूर्व भी भगवान दास दहिया को मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जल योग एवं जल में कई लोगों की जान बचाने पर भगवान दास दहिया को मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है जल योग का प्रदर्शन भारत की महान पर्व कुंभ उज्जैन में छपरानदी में भी जल योग का प्रदर्शन किया था इसके बाद अभी वर्तमान में प्रयागराज की संगम तट गंगा जी में भी जल योग का प्रदर्शन किया जल योग करने वाले योगासन की कई मुद्राओं के साथ सूर्य नमस्कार पद्मासन सर्वांगसम और भी जो विभिन्न आसन जमीन पर करते हैं जल मैं बड़ी श्रद्धा के साथ जल योग साधना करते हैं पानी में योग करते हैं
भगवान दास अभी वर्तमान में 1 घंटे तक विभिन्न आसन में जल में योग साधना करके कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया बिना हाथ पैर चलाए जल में योग करके कई लोग श्री राम की अलौकिक शक्ति का चमत्कार मान रहे हैं रामायण में जब श्री राम जी समुद्र में पुल बांधकर लंका गए थे तो श्री राम जी की कृपा से श्री हनुमंत लाल जी ने और उनकी सहयोगी वानर सेना नल नील ने राम नाम लिखकर पत्थर पानी में तैर आए थे वही श्रीराम कृपा कि अलौकिक शक्ति का प्रदर्शन आज राम भक्त भगवान दास जल में योग करके लोगों को आश्चर्यचकित कर देते हैं राम नाम आधार जिन्हें वो जल में राह बनाते हैं जिन पर कृपा राम करे वो पत्थर भी उतर आते हैं